Vladimir Putin या फिर कहें Vladimir vladimirovich putin Russia के president जिन पर आज पूरी दुनिया की नजरें टिकी है, कौन है यह जिन्होंने अकेले ही युक्रेन के खिलाफ जंग छेड़ दी है? जिस जंग के सभी को world war 3 में बदलने के आसार नजर आ रहे हैं। प्रेसिडेंट के कुर्सी पर इतने लंबे समय तक बैठने वाले पुतिन पूरी दुनिया में एक अकेले नेता है क्योंकि उनसे पहले आज तक कोई भी इतने लंबे समय तक इस कुर्सी पर नहीं बैठ सका है।
तो कौन है यह व्लादिमीर पुतिन? चलिए डालते हैं एक नजर उनकी जिंदगी पर.
साल 1952 में 7 अक्टूबर को रशिया के Leningrad जिसे अब saint-petersburg के नाम से जाना जाता है वहां जन्म हुआ व्लादिमीर vladimirovich पुतिन का. उनके पिता व्लादीमीर पुतिन एक फैक्ट्री में काम करते थे और उनकी मां मरिया साफ सफाई का काम करती थी।
बचपन से ही व्लादिमीर पुतिन के शौक काफी अलग थे। जहां उनकी उम्र के बच्चों को खेलना कूदना पसंद था पुतिन judo में Black belt बन चुके थे, जहां दूसरों के सपने डॉक्टर इंजीनियर बनने के होते थे वही पुतिन एक spy बनना चाहते थे.
पुतिन का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था। उनके माता पिता ने केवल 17 साल की उम्र में शादी की थी। उस समय हालात काफी मुश्किल भरे थे। world war 2 का समय था और उनके पिता army Mai the jaha vah एक grenade की चपेट में आ गए थे जिसकी वजह से उन्हें चोटें भी आई और बाद में वह विकलांग हो गए। world war 2 के समय हिटलर ने अपने कई soldiers Russia के Leningrad शहर पर कब्जा करने भेजे थे और इस दौरान Leningrad में कई लोग या तो हमलों में मारे गए थे या तो भुखमरी का शिकार होकर धीरे-धीरे अपनी जान गवा बैठे. हिटलर की मां भी उन्हीं कुछ लोगों में से एक थी जो इस भुखमरी का सामना कर चुकी थी।
पुतिन के जन्म से पहले उनके दोनों भाई Viktor or Albert भी जन्म के कुछ महीनों बाद ही इस भुखमरी के कारण मारे गए.
लड़ाई खत्म होने के बाद उनके पिता ने एक factory में काम करना शुरू किया जबकि उनकी मां ने साफ-सफाई का काम शुरू किया. उनका परिवार एक Communal apartment में रहता था जहां उनके अलावा दो परिवार और रहते थे. परिवार की हालत इतनी खराब थी कि बाहर चाहे बर्फ ही क्यों न पड़ रही हो लेकिन घर में इस्तेमाल करने के लिए गर्म पानी तक की व्यवस्था नहीं थी।
स्कूल के दिनों से Putin ko KGB यानी committee for state security में करियर बनाने में interest था लेकिन यह पता लगने के बाद की यह Organization सिर्फ अपनी मर्जी से अपने Members को चुनता था पुतिन ने Law स्कूल में admission लिया ताकि उनके इस Organization में Select होने के Chances कुछ बढ़ सके।
1975 में उन्होंने Leningrad state University से graduation पूरी की. क्या आप जानते हैं कि Putin सिर्फ 11 साल के थे जब से उन्होंने judo practice शुरू किया और उसके बाद 14 साल की उम्र में उन्होंने sambo जो कि एक रशियन मार्शल Art है उसी सीखना शुरू किया.
अपनी law की पढ़ाई पूरी करते ही पुतिन ने KGB Join किया. उन्होंने Moscow में KGB k foreign intelligence institute में पढ़ाई की और 15 साल तक KGB में काम किया और इस दौरान वह पूरे रशिया में घूमे. 1985 में उन्हें east जर्मनी के Dresden में भेजा गया. धीरे-धीरे KGB में उनकी position administrative से lieutenant Colonel में बदल गई.
KGB में करियर की ऊंचाइयां छूने के बाद कुछ समय के लिए Putin ने Leningrad state University में काम किया जहां उनके mentor Anatoly sobchak के साथ उनकी दोस्ती हो गई. Anatoly Leningrad के पहले Democratically elected mayor थे. Putin जल्दी ही Anatoly के official advisor बन गए और धीरे-धीरे उनका भी नाम लोगों के बीच फैलने लगा. 1994 में वह deputy मेयर बने. अपनी mayorship पूरी होने के बाद पुतिन Moscow पहुंचे जहां उन्होंने presidential staff को join किया.
1998 में deputy head of management के रूप में उन्होंने शुरुआत की और इसके बाद Federal security service FSS के Head बने और 1999 में वह prime minister बने।
31 dec 1999 mai Boris Yeltsin जो उस समय के president थे उन्होंने अपनी Position से अचानक resign किया और पुतिन को acting president के रूप में Appoint किया.
Boris Yeltsin के Resign कर देने की वजह से Elections जल्दी हुए और मार्च 2000 में Elections mai 53% voting के साथ पुतिन election जीत चुके थे और 7 मई 2000 को उन्होंने शपथ ली. साल 2004 में वह एक बार फिर president बने. लेकिन संविधान के मुताबिक वह तीसरी बार president की कुर्सी के लिए चुनाव नहीं लड़ सकते थे तो पुतिन ने अपने ही एक आदमी Dmitry Medvedev को प्रेसिडेंट बनाया और खुद प्राइम मिनिस्टर बने.
Dmitry ki presidentship पूरी होने के बाद Putin साल 2012 में एक बार फिर रशिया के president बने और तब से लेकर आज तक putin को president की कुर्सी से कोई हटा नहीं सका है.
बात करें उनकी personal life की तो साल 1983 में पुतिन ने Lyudmila Shkrebneva से शादी की। कपल की दो बेटियां हैं मरिया और कैटरीना जिन्हें आज तक किसी ने नहीं देखा है। साल 2013 में पुतिन और उनकी पत्नी का तलाक हो गया।फिलहाल 28 फरवरी 2022 को यूक्रेन और रशिया के बीच की टेंशन कम नहीं हुई है। आपको क्या लगता है इसका end result क्या होगा?