दोस्तों रशिया और यूक्रेन की लड़ाई की सबसे बड़ी वजह यह है कि यूक्रेन नाटो का हिस्सा बनना चाहता है या फिर कहे चाहता था और Russia को यह बात नामंजूर थी और aaj है भी. तो आखिर यह नाटो का चक्कर क्या है?
तो आज मैं आपको बताने वाला हूं नाटो के बारे में कुछ ऐसे facts जो शायद ही आपने सुने होंगे.
1.The north Atlantic treaty organization जिसे हम NATO के नाम से भी जानते हैं वह north america और Europe के 30 independent nations का defence organization और security alliance है.
2. NATO के तहत अगर इन 30 independent nations में से किसी एक country पर भी हमला होता है तो बाकी के 29 countries उस एक की मदद करने आएंगे.
3. नाटो को 1949 में स्थापित किया गया था जब world war 2 के बाद Soviet union धीरे-धीरे strong होने लगा था. 1949 के दौरान ही सोवियत यूनियन ने 1st nuclear test किया था और कहीं सोवियत यूनियन इतना ज्यादा powerful ना हो जाए कि वह अकेले ही पूरी दुनिया पर कब्जा करने चलते इसीलिए north america और यूरोप ne मिलकर NATO को जन्म दिया।
4. शुरुआत में सिर्फ NATO में सिर्फ 12 सदस्य थे उसके बाद 18 और देशों ने नाटो को join किया.
5. यह alliance Bosnian war जो कि 9/11 terror attacks के बाद हुई थी उसका हिस्सा रह चुकी है.
6. 1948 मैं world war 2 के बाद United Kingdom, France, Belgium, Netherlands और Luxembourg ne Western European union नाम से ek alliance setup की लेकिन उस समय cold war चल रही थी और उन सब को डर था कि कहीं सोवियत यूनियन उन पर कब्जा ना कर ले. तो western European union के 5 members Canada, Denmark, Italy, Iceland, Norway, Portugal और अमेरिका के साथ मिलकर इन्होंने Washington DC में north Atlantic treaty sign की और इस तरह 4 अप्रैल 1949 को नाटो का जन्म हुआ.
7. आज 30 देश नाटो के सदस्य हैं। इनमें Albania, Bulgaria, Croatia, Czech republic, Estonia, Germany, Greece, Hungary, Latvia, Lithuania, Montenegro, North Macedonia, Poland, Romania, Slovakia, Slovenia, Spain, Turkey, Iceland, Italy, Canada, Denmark, Norway Portugal, USA, France Belgium Luxembourg Netherland and United Kingdom. शामिल है।
8. साल 2014 में नाटो ने अपने सभी Members को अपनी कम से कम 2% GDP defence पर खर्च करने के लिए कहा है और नाटो में ऐसी बहुत ही कम सदस्य हैं जो defence पर 2% या उससे ज्यादा खर्च करते हैं और इन देशों में अमेरिका और यूरोप शामिल है.
9. Iceland नाटो का एक अकेला ऐसा Member है जिसकी कोई standing army नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि Iceland की Population काफी कम है और जो भी funds generate होते हैं वह population यानी आबादी को ही sustain करने में लग जाते हैं हालांकि Iceland में Militarised coast guard, peacekeeping forces और air defence system मौजूद है.
10. नाटो का 10th Article कहता है कि कोई भी European country जो नाटो के Rules का पालन करने के लिए तैयार है वह नाटो का हिस्सा बन सकती है. हालांकि कोई देश NATO ko join कर सकता है या नहीं इसका फैसला north Atlantic council करती है.
फिलहाल eastern Europe k कई ऐसे Countries हैं जो नाटो को Join करना चाहती है और इसमें Bosnia, Herzegovina, Georgia और यूक्रेन शामिल हैं.