सबकी जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते हैं और ब्रूस ली की जिंदगी में भी एक ऐसा समय आया जब ना उनके पास काम था और ना ही पैसा। उस समय वह इतने मजबूर हो गए कि जो उनकी पत्नी कमाकर लाती उसी से घर चलता। ब्रूस की शादी लिंडा से उस समय में हुई थी जिस समय में interracial marriages को लोग नापसंद करते थे और इस पर कई सवाल भी उठाए जाते थे. ऐसा तो काफी लोग जानते हैं कि काफी लंबे समय से चली आ रही series “king fu” जिसमें David carradine स्टार है उसका concept ब्रूसली लेकर आए थे लेकिन उन्हें kung fu film में उन्हें Shaolin monk की भूमिका निभाने का मौका नहीं दिया गया.
Bruce Lee को किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है एक martial arts legend जिनके sharp reflexes किसी को भी चौंका दें. लेकिन आखिर हम उन्हें कितना जानते हैं? तो आज मैं आपको ही साथ बताने वाला हूं Bruce Lee के बारे में कुछ ऐसे facts जो शायद ही आपने सुने होंगे
क्या आप जानते हैं कि Bruce Lee के grandfather British थे. कई लोगों का मानना है कि वह german थे और इसी non pure Chinese status की वजह से उन्हें 50 के दशक में कई सारे kung fu schools में एडमिशन देने से मना कर दिया गया.
Bruce Lee हर दिन 5000 punches practice करते थे ताकि वह इस art k मास्टर बन जाए और यहीं से पता चलता है कि क्यों उनकी fist और knock out jabs इतनी Powerful होती है
वैसे तो कई लोग जानते हैं कि Bruce Lee काफी Strong the. अकेले ही कई लोगों को हरा सकते थे लेकिन क्या जानते हैं कि हमेशा अपने साथ .357 Magnum rakhte the क्योंकि कई लोग उनसे fight करने के मौके ढूंढते थे सिर्फ यह साबित करने के लिए कि वह Bruce lee को हरा सकते हैं और इसलिए अपनी सुरक्षा के लिए उन्हें .357 मैग्नम हमेशा अपने पास रखनी पड़ती थी.
काफी लोग जानते हैं कि Bruce Lee पहले asian american actor थे जिन्हें Hollywood फिल्म में lead role निभाने का मौका मिला और उन्हें little dragon का Nick name दिया गया क्योंकि वह Chinese year of dragon में जन्मे थे.
क्या आप जानते हैं कि ब्रूस ली की super speed kicks इतनी ज्यादा fast होती थी कि कैमरा के लिए भी काफी फास्ट हो जाती थी
तो क्या ब्रूसली सिर्फ एक अच्छे मार्शल आर्टिस्ट hi है? जी नहीं क्या आपने cha cha dance के बारे में सुना है? बहुत ही interesting है, check जरूर करना. तो cha cha डांस के लिए बहुत ही fast leg movements होती हैं और 1958 में ब्रूस ली Hong Kong k Crown colony cha cha dancing champion बने।
Bruce Lee ने 13 साल की उम्र से ही मार्शल आर्ट सीखना शुरू कर दिया और क्या आप जानते हैं कि 18 साल का होने पर अमेरिका में आने से पहले उन्होंने एक Child actor के तौर पर उन्होंने लगभग 20 फिल्मों में काम किया था और वह पहली बार फिल्मी पर्दे पर तब दिखे थे जब वह सिर्फ 3 महीने के थे।
वैसे तो ब्रूसली के movements काफी ज्यादा precise होती थी लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी eyesight बहुत कमजोर थी और यही वजह है कि उन्हें अब पूरी जिंदगी बड़े बड़े चश्मे पहनने पड़े और ब्रूस ली पहले उन कुछ लोगों में से थे जिन्होंने Contact lenses try किए थे.
Kya aap jante hai k Bruce lee ने कभी Actor बनने का सोचा ही नहीं था बल्कि उन्होंने अमेरिका में अपने martial arts school खोलने का सपना देखा था. Seattle’s first hill के पास उनका The Jun Fan Gung-fu institute है vaha से यह चाइना टाउन k basement में Move kiya गया पर यही से मार्शल आर्ट की नई Philosophy Jeet Kune Do का जन्म हुआ.
1963 की गर्मियों में Linda Emery नाम की एक लड़की ने Seattle में Gung fu lessons लेना शुरू किया और 1 दिन Class के बाद Bruce Lee ne linda को date के लिए पूछा और वह दोनों अपनी पहली date पर Seattle space needle पर गए और 1 साल बाद दोनों ने शादी कर ली यह जानते हुए भी कि ना उनका परिवार और ना उनका समाज कोई भी शादी को पसंद नहीं करेगा q k ye ek interracial marriage thi.