दोस्तों 2022 के Punjab legislative assembly elections में आम आदमी पार्टी के CM candidate bhagwant Mann पंजाब के धुरी सीट पर 58,206 seats की margin से जीते. ऐसी धुआंधार जीत पाने वाले Bhagwant एक ऐसे नेता है जो कभी कॉमेडियन हुआ करते थे. Vo bhi kaafi famous.
पंजाब में कांग्रेस, बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल जैसे बड़े पार्टियों को हराने वाले भगवंत मान को kitna jaante hai hum Punjab k naye CM k baare mai? तो चलिए आज की वीडियो में एक नजर डालते हैं CM भगवंत मान के जीवन पर.
17 अक्टूबर 1973 में पंजाब के एक छोटे से गांव में श्री महेंद्र सिंह और मां श्रीमती हरपाल कौर के घर जन्म हुआ bhagwant maan ka.
शहीद उधम सिंह गवर्नमेंट कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई शुरू करने के साथ ही उन्होंने कॉमेडी में अपना करियर बनाने की शुरुआत भी कर दी थी। अपने कॉलेज के दिनों में वह कई सारे inter college competition के Comedy festivals का हिस्सा बनते थे. पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में हुए एक competition में तो उन्होंने अपने कॉलेज के लिए दो गोल्ड मेडल भी जीते थे.
इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने India के typical topics जैसे politics, sports, parenting pr छोटी-छोटी Comedy skits बनाना शुरू किया. उन्होंने अपनी पहली comedy album Jagtar Jaggi के साथ बनाई. 90 के दशक में इन दोनों की जोड़ी ने कई सारी albums release की और इनकी जोड़ी Superhit रही.
साल 2008 में भगवंत मान Great Indian laughter challenge शो का हिस्सा बने जहां उनकी popularity और भी बढ़ गई.
अगर बात की जाए उनके profession की तो bhagwant Mann comedian, singer, actor, social worker और politician है.
क्या आप जानते हैं कि bhagwant सिंह national award winning movie “मैं मां पंजाब दी” में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने Creative music company 1992 में join की थी जिसके बाद वह कई सारी Songs करने लगे. वह साल 2013 तक discography की Field में काफी active थे.
साल 1994 में उन्होंने फिल्मों में अपना डेब्यू फिल्म कचहरी के साथ किया और साल 2018 तक वह 12 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके थे।बात करें भगवंत मान के पोलिटिकल कैरियर की तो साल 2011 में उन्होंने Punjab ki people’s party join की. साल 2012 में उन्होंने लहरा constituency से चुनाव लड़े. साल 2014 में उन्होंने आम आदमी पार्टी join की और संगरूर लोक सभा कांस्टीट्यूएंसी से इलेक्शन लड़े.