दोस्तों जब भी हम अपने स्कूल के दिनों के बारे में सोचते हैं तो हमें अपने दोस्तों की शरारते, क्लास में छुपकर लंच करना और ऐसी कई सारी बातें याद आती हैं जो चेहरे पर मुस्कुराहट ले आती है। स्कूल के दिन भी क्या दिन थे। है ना? लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के कुछ स्कूल ऐसे भी हैं जहां तुम कोई बेस्ट फ्रेंड बना ही नहीं सकते. तो आइए आज जानते हैं ऐसे अजीबोगरीब रूल्स के बारे में कि आप सुनकर हैरान हो जाएंगे जैसे
- UK के Thomas’s school में एक Rule है जिसके अकॉर्डिंग आप कभी भी बेस्ट फ्रेंड नहीं बना सकते क्योंकि और ऐसा rule इसलिए है क्योंकि स्कूल बच्चों को close friends के साथ Breakup के Drama से बचाना चाहता है. ना होगा बांस ना बजेगी बांसुरी. ना होगी friendship ना होगी दूरियां और ना ही किसी का दिल टूटेगा. आपको क्या लगता है यह सोच कितनी सही है ?
School k samay classes के time में लेक्चर के बीच में कितनी नींद आती थी yaad hai? तो सोचो अगर आपके स्कूल वाले aapko kah de कुछ देर सोने के लिए किसी सपने के सच होने जैसा होगा हालांकि भारत में पॉसिबल नहीं है। लेकिन चाइना के कई स्कूल ऐसे हैं जहां पर बच्चों को दोपहर के समय सोने दिया जाता है ताकि वह fresh n stress free feel kare.
- क्या आप जानते हैं कि शिकागो में एक ऐसा स्कूल भी है जहां पर आप पूरे semester में सिर्फ तीन बार ही Washroom जा सकते हो. अगर आप 6 months k us semester mai चौथी बार washroom जाना चाहते हैं तो आपको अपने doctor से written n signed paper लानी होगी jisme कि is baat ka proof ho k आपका पेट खराब है इसलिए आपको washroom जाना पड़ रहा है.
- क्या आप जानते हैं Wisconsin में स्कूल है जहां पर चाहे बाहर बर्फ ही क्यों ना पढ़ रही हो लेकिन आप winter clothing जैसे Jacket, hats, gloves पहनकर क्लास में नहीं जा सकते क्योंकि स्कूल का कहना था यह सब Gangs के Symbols हैं सिर्फ underworld के Don ही यह सब पहनते हैं.
क्या आप जानते हैं यह फोटो चाइना की एक स्टूडेंट ने तब खींची थी जब उसे स्कूल में Freeze किए हुए मटर के दानों के ऊपर घुटनों के बल बैठने की सजा दी गई थी. कुछ का कहना है की चाइना में teachers और Parents अपने बच्चों को सजा देने के लिए ऐसी Techniques Use करते हैं. Weird people.